मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने लगातार तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया (Team India) का सामना आज यानी 19 अक्टूबर को बांग्लादेश (Bangladesh) से होगा. टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को लेकर एकदम स्पष्ट है और यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है. हालांकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर मिलने की उम्मीद है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया था.
टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया हुआ है. IND vs BAN, World cup 2023: टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें, जानें प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 18000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 141 रनों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को 1000 रन पूरे करने के लिए 67 रनों की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 100 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्कों की दरकार हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 26 रनों की आवश्यकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर मेहदी हसन मिराज अपने 150वें मैच से एक गेम दूर हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 26000 रन की उपलब्धि तक पहुंचने से 77 रन पीछे हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को 100 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर मेहदी हसन मिराज को 100 विकेट हासिल करने के लिए छह विकेट की दरकार है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 150 कैच पूरे करने से दो कैच दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को 2000 रन तक पहुंचने के लिए 67 रनों की जरूरत है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.