IND vs BAN, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा विश्व कप का चौथा शतक, सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा (Photo: Getty Images)

बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में आज भारत (India) का मुकाबला बांग्लादेश से (Bangladesh) हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए शतकीय साझेदारी की. रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए इस मैच में लाजवाब शॉर्ट्स लगाए. उन्होंने आज अपने करियर का 26वां शतक जड़ा.

रोहित ने 90 गेंदों पर 6 चौक्को और 5 छक्कों की मदद से 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ये वर्ल्ड कप में उनका चौथा शतक हैं और इसी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दादा ने 2003 विश्व कप में 3 शतक लगाए थे. आज रोहित एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा हिटमैन ने आज के मैच में एक और कीर्तिमान हासिल किया. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

यह भी पढ़ें:- ICC Cricket World Cup 2019: खून निकलने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाने का प्रयास

आपको बता दें कि आज के मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किये गए है. कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में लिया गया है और केदार जाधव के स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है. दिनेश कार्तिक आज अपना पहला वर्ल्ड कप मुकाबला खेल रहे हैं.