IND vs BAN, ICC CWC 2019: हार्दिक पांड्या ने फ्लाइंग किस देकर शाकिब अल हसन को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो
हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter)

भारत (India) बनाम बांग्लादेश (Bangladesh) मैच में शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने एक बार फिर बल्लेबाजी में लाजवाब प्रदर्शन किया. जब वह क्रीज पर मौजूद थे, तब ऐसा लग रहा था कि वह बांग्लादेश को मैच जिताने में सफल होंगे. शाकिब ने आज के मैच में 6 चौक्को की मदद से 74 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उनको दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया.

शाकिब का विकेट लेने के बाद हार्दिक ने खास अंदाज में सेलेब्रेट किया. उन्होंने फ्लाइंग किस देकर शाकिब को पवेलियन वापस भेजा. हार्दिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी एक नजर डालिये इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें- IND vs BAN, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने बांग्लादेश को दिया 315 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि आज के मैच में  भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया के लिए आज रोहित शर्मा ने 104 रनो कि महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार,युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली