IND vs BAN: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच देखने पहुंच रही बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को परोसे जाएंगे 50 टाइप के लजीज पकवान, पढ़ें पूरा मेनू
आगामी 22 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट मैच खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को देखने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शिरकत करेंगी. इस खास मौके पर शाही दावत में 50 प्रकार के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे.
आगामी 22 नवंबर को भारत और बांग्लादेश (India-Bangladesh) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में डे-नाइट मैच (Day-Night Match) खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को देखने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Shaikh Hasina) शिरकत करेंगी. भारत में होनेवाले इस पहले डे-नाइट मैच को देखने के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. बता दें कि ममता बनर्जी, शेख हसीना और अमित शाह को इस ऐतिहासिक मैच को देखने का निमंत्रण बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने दिया है. बताया जा रहा है भारत और बांग्लादेश के बीच होनेवाले इस मैच का उद्घाटन ममता बनर्जी और शेख हसीना घंटी बजाकर करेंगी.
इस मैच में शामिल होनेवाले मेहमानों के जोरदार स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. खासकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का शानदार स्वागत करने की योजना है. इसके लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने शाही दावत में गंगर इलिश (Gangar Ilish) से लेकर पोस्तो (Posto delicacies) जैसे तकरीबन 50 प्रकार के व्यंजनों को परोसने की योजना बनाई है. बताया जा रहा है कि ये 50 प्रकार के लजीज व्यंजन शेख हसीना के सम्मान में परोसे जाएंगे. राजनीति की इन दिग्गज हस्तियों के अलावा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें: Ind vs Ban: अमित शाह देखेंगे ईडन गार्डन्स में भारत का पहला Day-Night टेस्ट, शेख हसीना और ममता बनर्जी भी रहेंगी मौजूद
भारत-बांग्लादेश डे-नाइट मैच के दौरान परोसे जाने वाले 50 प्रकार के व्यंजनों की बात करें तो उनमें हिलसा (Hilsa) के अलावा मछलियों के अन्य व्यंजनों में सोर्शी पाबड़ा (Sorshey Pabda), भेटकी पटुरी (Bhetki Paturi) और डाब चिंग्री (Daab Chingri) इत्यादि शामिल होंगे. इस मेनू में शुक्तो (Shukto), छनार दलना (Chhanar Dalna), फुलकोपी रोस्ट (Fulkopi Roast) जैसे बंगाली व्यंजन भी होंगे.
गौरतलब है कि शाही व्यंजनों की इस लिस्ट का आखिरी मेनू खुद महाराज तय करेंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच देखने के लिए पहुंचने वाली पीएम शेख हसीना को एक डिजाइनर साड़ी और बिस्वा बांग्ला के अन्य उपहार दिए जाएंगे. इस ऐतिहासिक मैच को हर तरह से शाही स्पर्श देने की कोशिश की जा रही है.