IND vs BAN, 47th Match Super 8: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

दोनों टीमें सुपर-8 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी रहा है, लेकिन यह टीम हमेशा उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो (Image: @Niche_Sports/Twitter and Star Sports)

ICC T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में रात आठ बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला हैं. बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर है. IND vs BAN, 47rd Match Super 8: टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

दोनों टीमें सुपर-8 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी रहा है, लेकिन यह टीम हमेशा उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही अहम होगा. इस मुकाबले में फैंस को टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा.

इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

रोहित शर्मा बनाम तंजीम हसन साकिब

टीम इंडिया के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में अर्धशतक लगाने के बाद से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. आज के मुकाबले में रोहित शर्मा को बड़ी पारी खेलनी होगी, क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाज कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. दूसरी तरफ बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तंजीम हसन साकिब शुरुआती ओवरों में रोहित शर्मा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

विराट कोहली बनाम मुस्तफिजुर रहमान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. हालांकि, पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 24 रनों की धीमी पारी खेली थी. विराट कोहली का प्रदर्शन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उतना अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में विराट कोहली के खिलाफ बांग्लादेश के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. आज के मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान निश्चित ही विराट कोहली का बड़ा विकेट लेने की कोशिश करेंगे.

सूर्यकुमार यादव बनाम रिशाद हुसैन

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले दो पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते दिखे हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पिछली दो पारियों में अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. आज के मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव कुछ वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे और टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. बीच के ओवरों में बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन के सामने सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा. रिशाद हुसैन ने इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं.

लिटन दास बनाम जसप्रीत बुमराह

सलामी बल्लेबाज लिटन दास बांग्लादेश की टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं. आज के मुकाबले में लिटन दास एक बड़ा विकेट होंगे. हालांकि, लिटन ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन लिटन दास इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. लेकिन पॉवरप्ले में लिटन दास का सामना जसप्रीत बुमराह से होगा, जो इस टी20 वर्ल्ड कप में एक अलग ही अंदाज में गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. जसप्रीत बुमराह पॉवरप्ले में लिटन दास और अन्य बल्लेबाजों का विकेट लेने का पूरा प्रयास करेंगे.

नजमुल हुसैन शांतो बनाम कुलदीप यादव

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में 41 रनों की पारी खेली थी. बल्लेबाजी करते समय नजमुल हुसैन शांतो अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन्हें स्पिनर एडम जम्पा ने पवेलियन भेजा था. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन कुलदीप यादव उनके खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में कुलदीप यादव ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला था और 2 विकेट चटकाए थे.

Share Now

\