ICC T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में रात आठ बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला हैं. बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर है.
दोनों टीमें सुपर-8 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी. वहीं, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. Antigua Stats In T20I: एंटीगुआ में बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन करेगा राज? यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है. ऐसे में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. वहीं, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और बांग्लादेश ने एक मैच में बाजी मारी है. ऐसे में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. लेकिन, बांग्लादेश उलटफेर का दम रखती है और रोहित शर्मा की टीम इंडिया ये बात जानती है.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से 12 मैच में 141.43 की स्ट्राइक रेट से 454 रन निकले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 5 अर्धशतक जड़े हैं और रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच में 96.50 की औसत से 193 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 विकेट झटके हैं. युजवेंद्र चहल के अलावा हार्दिक पांड्या के नाम 5 विकेट है.
बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर महमुदुल्लाह ने टीम इंडिया के खिलाफ 11 टी20 इंटरनेशनल मैच की 11 पारियों में 125.85 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाने में सफल रहे हैं. महमुदुल्लाह के अलावा लिटन दास ने टीम इंडिया के खिलाफ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच में 148.11 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं. इस दौरान लिटन दास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है. गेंदबाजी की बात करे तो शाकिब अल हसन ने 7 टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट झटके हैं. शाकिब अल हसन के अलावा मुस्तफिजुर रहमान के नाम 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हुई दोनों टीमों की भिड़ंत पर एक नजर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत साल 2009 में हुई थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 25 रनों से हराया था. इसके बाद साल 2014 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई. उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद तीसरा मुकाबला साल 2016 में बेहद रोमांचक हुआ और भारतीय टीम को 1 रन से जीत मिली थी. वहीं, साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 रन से जीत मिली थी.