India vs Bangladesh 2nd T20I Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए आज दूसरे T20 मुकाबले में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेदों का सामना कर छह चौके और छह छक्के की मदद से 85 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया मेहमान टीम बांग्लादेश को 4.2 ओवर शेष रहते ही आठ विकेट से मात देने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड्स बनाए, जो इस प्रकार हैं-
1- रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी T20I क्रिकेट में सर्वाधिक शतकीय साझदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अबतक T20I क्रिकेट में चार बार शतकीय साझेदारी की है.
2- रोहित शर्मा ने आज अपने T20I क्रिकेट करियर का 100वां मैच खेला. शर्मा ने 100वें T20I मुकाबले में अपने 85 रनों की अर्धशतकीय पारी के साथ 2500 रन भी पूरे किए, और ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के अब 100 मैच की 92 पारियों में 32.52 की औसत से 2537 रन हो चुके हैं. रोहित क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अबतक सबसे अधिक 115 छक्के जड़ चुके हैं.
Fourth 100+ opening stands for Rohit Sharma and Shikhar Dhawan, now most 100+ stands by any opening pair in T20I cricket #IndvBan #IndvsBan
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 7, 2019
3- बता दें कि रोहित शर्मा ने आज अपने 85 रनों की आतिशी पारी के दौरान कुल छह छक्के लगाए, इसी के साथ ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले किवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित के अब 348 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 398 छक्के हो गए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd T20I 2019: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा अपने पाचवें T20 शतक से चूके
4- 'हिटमैन' रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2017 और 2018 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे, वहीं एक बार फिर वह साल 2019 में भी सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में आगे चल रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2017 में 65, साल 2018 में 74 और जारी इस साल में 66 छक्के लगा चूके हैं.
Most SIXES in International matches in a calendar year:
74 - Rohit Sharma, 2018
66* - Rohit Sharma, 2019
65 - Rohit Sharma, 2017
63 - AB de Villiers, 2015
Rohit Sharma is easily the six-hitting-machine of this generation! #IndvBan
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) November 7, 2019
5- रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के साथ ही साल 2019 में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. बता दें कि शर्मा ने अबतक इस साल कुल 2061 रन बनाए हैं.
6- बता दें कि रोहित शर्मा ने आज 10वीं बार T20I क्रिकेट मैच में 75 से अधिक का स्कोर बनाया है. इसी के साथ ही वे T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर पत्रकारों ने पूछा सवाल, रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को शानदार 86 रनों की अर्द्धशतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया है. इस टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा.