IND vs BAN 1st Test: इस मामले में उमेश यादव है नंबर 1 भारतीय तेज गेंदबाज, कपिल देव-वसीम अकरम को भी छोड़ा पीछे

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चौथे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चौथे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज रन बनाकर खेल रहे हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम बांग्लादेश ने छह विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए चार विकेट की दरकार हैं. वहीं, बांग्लादेश को ये मुकाबला जीतने के लिए 241 रन बनाने हैं.

इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली हैं. आमतौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है. पिछले कई सालों से जिस तरह से जसप्रीत बुमराह और शमी विकेट चटका रहे हैं उसे देखकर यह सोच लाजिमी भी है. लेकिन यह पूरा सच नहीं है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव इन दोनों से बेहतर हैं. बात सिर्फ बुमराह और शमी पर ही नहीं ठहरती दरअसल उमेश यादव महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार कपिल देव और वसीम अकरम से भी बेहतर हैं. IND vs BAN 1st Test Day 4 Live Score: चौथे दिन का खेल हुआ समाप्त, टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर; बांग्लादेश का स्कोर 272/6

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं उमेश यादव

बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव से बेहतर केवल तीन तेज गेंदबाज हुए हैं. खास बात यह कि ये तीनों गेंदबाज पाकिस्तान के हैं. इस लिस्ट में उमेश यादव भारत के सर्वकालीन महानतम तेज गेंदबाज के रूप में सामने आते हैं. टॉप 10 तेज गेंदबाजों की इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और इशांत शर्मा भी शामिल हैं, लेकिन इन तमाम धुरंधरों के नाम उमेश यादव के बाद आते हैं.

एशिया महादेश में विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में उमेश यादव इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट 50 से कम है. उमेश यादव ने एशिया में 37 मैच में 110 विकेट लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 49.2 का है. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ का स्ट्राइक रेट 55.3 का है और कपिल देव का 59.8 का है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस हैं जिन्होंने 47 टेस्ट में 38.2 के स्ट्राइक रेट से 215 विकेट झटके हैं.

Share Now

\