IND vs AUS, U19 World Cup Final 2024: फाइनल मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें, टूर्नामेंट में मचाया कोहराम
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 11 फरवरी को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले में भारतीय समयानुसार दोहपर 1:30 बजे से बेनोनी (Benoni) के विलोमूर पार्क (Willowmoore Park) में खेलने उतरेंगी. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan) को 1 विकेट से हरा दिया. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया से होगा.

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है और फाइनल तक का सफर तय कर लिया हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है. टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन हैं. ICC U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने की रेस में ये भारतीय धुरंधर शामिल, शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

उदय सहारण: टीम इंडिया के उदय सहारण ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उदय सहारण के बल्ले से अबतक छह मैच में 64.83 की औसत से 389 रन निकले हैं. इस दौरान उदय सहारण एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. उदय सहारण का बेस्ट स्कोर 100 रन रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उदय सहारण ने सचिन धास के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 172 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी. फाइनल मुकाबले में भी उदय सहारण पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

मुशीर खान: स्टार बल्लेबाज मुशीर खान इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. मुशीर खान ने 6 मैच में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं. इस दौरान मुशीर खान के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला हैं. हालांकि सेमीफाइनल में मुशीर खान का बल्ला नहीं चला लेकिन उनके पास फाइनल में कोहराम मचाने का सुनहरा मौका होगा.

सौमी पांडे: युवा दिग्गज गेंदबाज सौमी पांडे ने इस टूर्नामेंट में अबतक 6 मैच में 17 विकेट लिए हैं. सौमी पांडे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सौमी पांडे तीसरे नंबर पर हैं. सौमी पांडे ने तीन बार पारी मे चार विकेट लेने का कारनामा किया है. फाइनल मुकाबले में सौमी पांडे घातक साबित हो सकते हैं.

9वीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय महज 32 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान उदय सहारण (81 रन) और सचिन दास (96 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की अहम साझेदारी की और मुकाबले का पासा पलट दिया. टीम इंडिया ने 2 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबला जीता और 9वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.