IND vs AUS Test Series: सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका, श्रेयस अय्यर का फिट होना थोड़ा मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पूरी तरह फिट होने के आसार कम नजर आ रहे हैं. ऐसे में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.

भारतीय बल्लेबाज सुर्याकुमार यादव

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) अगले महीने से शुरू होने वाली हैं. इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बैक इंजरी के चलते न्यूजीलैंड (New Zealand) सीरीज से बाहर होना पड़ा था. अब उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2-3 टेस्ट खेलने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.

वहीं, युवा बल्लेबाज सरफराज खान के बारे में कहा जा रहा है कि फिलहाल उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में श्रेयस एनसीए आएंगे और अपना रिहैब शुरू करेंगे. अभी तक हमें जो पता है वो यह है कि श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2-3 टेस्ट में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी हमारे पास लंबा समय है, ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर जल्द ही रिकवरी कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. IND VS NZ, 2nd ODI: टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेके, महज 108 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम

सूर्याकुमार यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बीसीसीआई सूत्र ने आगे बताया कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज में उपलब्ध नहीं है. अगर श्रेयस अय्यर भी बाहर हो जाते हैं तो फिर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव का नंबर आ सकता है. यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह दी गई है. हालांकि फिलहाल फोकस श्रेयस अय्यर की रिकवरी पर ही है. वह भारतीय परिस्थितियों में टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

सरफराज खान को मिलेगी जगह?

बता दें कि बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, सरफराज खान को अपने मौके का थोड़ा सा और इंतजार करना होगा. घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन सरफराज खान इंडिया-ए की ओर से उसी अंदाज में नहीं खेल पाए हैं. टेस्ट टीम में जगह बनाने से पहले सरफराज खान को इंडिया-ए के लिए बेहतर खेलना होगा. अगर सरफराज खान मुश्किल परिस्थितियों में इंटरनेशनल गेंदबाजों के सामने करके रन बनाने में सफल रहते हैं, तब वह टीम में जगह पाने के दावेदार हो जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

\