Ind vs Aus Test Series: डेविड वार्नर के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ीं मुश्किलें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. जी हां टीम के युवा सलामी बल्लेबाज विल पोकोवस्की चोट की वजह से भारत के खिलाफ खेले जानें वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पोकोवस्की के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo Credits: Facebook)

Ind vs Aus Test Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. जी हां टीम के युवा सलामी बल्लेबाज विल पोकोवस्की (Will Pucovski) चोट की वजह से भारत के खिलाफ खेले जानें वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पोकोवस्की के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को शामिल किया गया है. मार्कस हैरिस ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक नौ टेस्ट मैच खेलते हुए 17 इनिंग्स में 24.1 की एवरेज से 385 रन बनाए हैं. हैरिस के नाम दो अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 79 रन है.

बता दें कि विल पोकोवस्की से पहले मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. वहीं पोकोवस्की के चोटिल होने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. विल पोकोवस्की भारत के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में सिर पर गेंद लगने की वजह से चोटिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus Test Series: भारत के ये 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बार शून्य पर हुए हैं आउट

गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. यह मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और चौथा एवं आखिरी टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

Share Now

\