IND vs AUS T20 Series: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में पाकिस्तान को छोड़ सकती हैं पीछे

स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की अगुआई करते नजर आ रहे हैं. अगर इस सीरीज में टीम इंडिया कम से कम तीन मैच भी जीत लेती है तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी. ये रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान की टीम के नाम है.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने के लिए इतने मुकाबले बाकी, सलामी बल्लेबाज के रूप में कई दावेदार

इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर छठा खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी.

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है उसमें वर्ल्ड कप में शामिल 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. शुरुआती तीन मुकाबलों से श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी के दो मैचों के लिए टीम में बतौर उपकप्तान नजर आएंगे. टीम इंडिया में जितेश शर्मा और इशान किशन के रूप में 2 विकेटकीपर शामिल किए गए हैं.

इस टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से तिरुवंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है.

इतिहास रचने के करीब टीम इंडिया

स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की अगुआई करते नजर आ रहे हैं. अगर इस सीरीज में टीम इंडिया कम से कम तीन मैच भी जीत लेती है तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी. ये रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान की टीम के नाम है. पाकिस्तान ने अभी तक 135 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया के नाम टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 133 जीत दर्ज हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

पाकिस्तान - 135 जीत

टीम इंडिया - 134 जीत

न्यूजीलैंड - 102 जीत

साउथ अफ्रीका - 95 जीत

ऑस्ट्रेलिया - 94 जीत

टी20 में हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 16 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 10 मुकाबले ही जीते हैं. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 खेले हैं जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

\