IND vs AUS T20 Series 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप भले ही 19 नवंबर को खत्म हो जाएगा लेकिन क्रिकेट अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत क्रिकेट टीम फाइनल के चार दिन बाद 23 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने टी20 स्क्वाड ऐलान कर दिया. अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं. जबकि टीम का नेतृत्व कीपर-बैटलर मैथ्यू वेड कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Asian Para Games 2023: भाला फेंक में भारत का डबल पोडियम फिनिश, नीरज यादव ने जीता स्वर्ण, वहीं टेकचंद महलावत को मिला कांस्य पदक
जोश इंग्लिस, सीन एबॉट और ट्रेवलिंग रिजर्व तनवीर संघा विश्व कप खिलाड़ियों में से हैं जो भारत में रहेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के सितारे टिम डेविड, मैट शॉर्ट और नाथन एलिस आईसीसी विश्व कप के बाद अपने ऑस्ट्रेलियाई सहयोगियों से जुड़ने के लिए उपमहाद्वीप की यात्रा करेंगे. वहीं पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का नाम नहीं है.
देखें ट्वीट:
SQUAD! There's more cricket to come in India next month, with Matthew Wade set to lead this talented bunch in five T20I's against India #INDvAUS pic.twitter.com/Mqc8cLe5Ur
— Cricket Australia (@CricketAus) October 28, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा .