IND vs AUS T20 Head to Head: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां जानें दिलचस्प आंकड़े
टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. यानी घर में टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) समाप्त होने के महज 4 दिन बाद यानी 23 नवंबर से टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस सीरीज सहित कुल तीन टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 26 मैच खेले घए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. टीम इंडिया ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 4 मैच जीत मिली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 22 सितंबर 2007 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 15 रन से जीता था. वहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच 25 सितंबर 2022 को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट जीता था.
टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. यानी घर में टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं. टीम इंडिया का पलड़ा टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया 5-2 से आगे है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 10 टी20 सीरीज में से 5 सीरीज जीती हैं, जबकि 2 टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं. वहीं इन दोनों टीमों ने 3 सीरीज ड्रॉ खेली हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022-2 में हुई आखिरी टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.