IND vs AUS Series 2020-21: ऑस्ट्रेलिया में खास रणनीति के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं शिखर धवन, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सफल समापन के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया को यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन T20 एवं चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में है. सीरीज शुरू होने से पहले टीम के खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
IND vs AUS Series 2020-21: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के सफल समापन के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया को यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन T20 एवं चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में है. सीरीज शुरू होने से पहले टीम के खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में धवन मैदान में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'आगे एक महत्वपूर्ण दौरे के लिए तैयारी अच्छे से चल रही है.'
बता दें कि हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबको काफी प्रभावित किया था. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 17 मैच खेलते हुए 17 इनिंग्स में 618 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने शिखर धवन को किया ट्रोल
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 2315 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 136 वनडे मैच खेलते हुए 133 पारियों में 5688 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में देश के लिए उन्होंने 176 मैच की 175 पारियों में 4096 रन बनाए हैं.