IND vs AUS Series 2020-21: हरभजन सिंह ने बताया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह स्टार खिलाड़ी पूरा कर सकता है विराट कोहली की कमी

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम वनडे, T20 और टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम को यहां तीन-तीन मैचों की क्रमशः वनडे और T20 सीरीज खेलनी है. वनडे और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

हरभजन सिंह (Photo Credits: IANS)

IND vs AUS Series 2020-21: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम वनडे, T20 और टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम को यहां तीन-तीन मैचों की क्रमशः वनडे और T20 सीरीज खेलनी है. वनडे और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट मैच के बाद भारत वापस लौट आएंगे. बता दें कि विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं. कोहली के इस फैसले के बाद ऑस्‍ट्रेलिया में उनकी जगह कौन लेगा इसकी चर्चाएं काफी जोरों पर हैं. इसी बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपना विचार व्यक्त किया है.

हरभजन सिंह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) विराट कोहली की कमी को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि मैं ओपनिंग जोड़ी नहीं बदला चाहूंगा. रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया में पारी का आगाज करना चाहिए और राहुल कोहली की जगह को भर सकते हैं. राहुल नंबर तीन और चार के साथ-साथ पारी की शुरुआत के लिए भी उम्दा खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh on Rising COVID Cases: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरभजन सिंह बोले- आपदा की ओर बढ़ रहे हैं, भगवान ही बचाए

बता दें कि हाल के दिनों में केएल राहुल जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 670 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक भी निकले.

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में उन्होंने देश के लिए अबतक 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 34.6 एवरेज से 2006 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 199 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की शर्टलेस तस्वीर, हरभजन सिंह ने पूछा- भैया जी कौन सा तेल लगाते हो

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 32 वनडे मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 1239 और 42 T20 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 1461 रन बनाए हैं. वनडे में राहुल के नाम चार शतक और सात अर्धशतक दर्ज है, वहीं T20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

\