IND vs AUS ODIs Stats: इन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Virat Kohli (Photo: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाद अब वनडे सीरीज (ODI Series) में भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 17 मार्च को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दोनों टीमों में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानों को लेकर हुआ है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले मुकाबले में मौजूद नहीं रहेंगे, ऐसे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस पूरी सरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. यह पहली बार होगा जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे. अब तक हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है. Fastest Ball in WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने रचा इतिहास, डब्लूपीएल में फेंकी सबसे तेज गेंद

इन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर

वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं. मास्टर-ब्लास्टर ने कंगारुओं के खिलाफ 71 मुकाबलों में 307 रन जड़े हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 44.59 रहा है.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने 40 मैचों में 61.33 के लाजवाब एवरेज से 2208 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे मैचों में 54.81 की औसत से 2083 रन बटोरे हैं.

एमएस धोनी

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 वनडे मैचों में 1660 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का बल्लेबाजी औसत 44.86 रहा है.

शिखर धवन

टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन यहां टॉप-5 में शामिल हैं. शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 वनडे मैचों में 45.17 की बल्लेबाजी औसत से 1265 रन बनाए हैं.