Fastest Ball in WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने रचा इतिहास, डब्लूपीएल में फेंकी सबसे तेज गेंद
एलिस पेरी (Photo Credits: Twitter)

Fastest Ball in WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Womens Premier League 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Womens) की शुरूआती कुछ खास नहीं रहीं है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली आरसीबी ने अपने शुरुआती पांच मुकाबलो में हार का सामना किया है. आरसीबी प्लेऑफ की रेस भी बाहर हो गई हैं. बुधवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स (UP Worriorz Womens) को हराकर इस टूर्नामेंट अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. इस दौराल आरसीबी महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने लीग में एक इतिहास रच दिया है.

एलिस पेरी ने यूपी के खिलाफ महिला टी20 क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकी हैं. डब्लूपीएल का 13वां मुकाबला आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच नवी मुंबई में खेला गया था. इस मुकाबले में आरसीबी ने पांच मैचों में हार के बाद पहली जीत दर्ज की है और इस मुकाबले को टीम ने पांच विकटों से अपने नाम किया है. WPL 2023, DC vs GG: लीग के 14वें मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं दिल्ली और गुजरात, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

इस दौरान यूपी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 135 रन बनाए थे. वहीं आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाई.

एलिस पेरी ने फेंकी लीग की सबसे तेज गेंद

बता दें कि आरसीबी की स्टार आलराउंडर एलिस पेरी ने यूपी के खिलाफ गेंदबाजी करतें हुए अपने तीसरे ओवर में 130.5 प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जिसके बाद उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में भी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. एलिस पेरी की घातक गेंदबाजी के बदौलत ही टीम को अपनी पहली जीत नसीब हुई. हालांकि एलिस पेरी इस मुकाबले में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा सकी थी और 13 गेंदों में केवल 10 रन बनाकर आउट हो गई थी. लेकिन टीम ने उसके बाद भी शानदार जीत दर्ज की.

विराट कोहली ने किया था प्रेरित

बता दें कि लगातार मिली पांच हार के बाद आरसीबी की टीम पूरी तरह से निराश हो चुकी थी. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले आरसीबी महिला टीम की खिलाडियों को काफी प्रेरित किया था. उस दौरान विराट कोहली ने टीम के सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया और उन्होंने ये बताया कि खिलाड़ियों को किस तरह प्रदर्शन करना है. हालांकि उसके बाद टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की है.