India vs Australia: इन तीन बल्लेबाजों के दम पर मेलबॉर्न में सीरीज फतह करने उतरेगी टीम इंडिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा.

India vs Australia: इन तीन बल्लेबाजों के दम पर मेलबॉर्न में सीरीज फतह करने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. बता दें कि शनिवार को हुए पहले वनडे में भारतीय टीम को हार को सामना करना पड़ा था. सिडनी में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने भारत को 34 रनों से हराया था. रोहित शर्मा ने सिडनी में शानदार शतक लगाया. शर्मा ने 133 रनों की शानदार पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. मंगलवार को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वापसी की और सीरीज में अब बराबरी कर ली है. कप्तान विराट कोहली के शतक व धोनी की 55 रनों की नाबाद पारी के बदौलत भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया. अब तीसरा और अंतिम वनडे, सीरीज के लिए निर्णायक हो गया है जो कि 18 तारीख को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.

विराट कोहली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिडनी वनडे में मात्र 3 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे वनडे में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके व 2 छक्के जड़े. उनके शतक की वजह से भारत ने यह वनडे 6 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय क्रिकेट फैंस को अपने कप्तान से ऐसी ही एक और उम्दा पारी की आस रहेगी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: महेंद्र सिंह धोनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खुब चला बल्ला, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

रोहित शर्मा:

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने पहले सिडनी वनडे में शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 133 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके व 3 छक्के भी शामिल थे. मुम्बई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने दूसरे एडिलेड वनडे में 43 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 2 छक्के व 2 चौके भी लगाए.

महेंद्र सिंह धोनी:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहां पहले वनडे मैच में 51 रन की पारी खेली थी वहीं दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत के मंजिल तक पहुंचाया था. भारतीय क्रिकेट फैंस को माही से आखिरी वनडे मैच में भी कुछ इसी तरह की आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: आखिरी वनडे मैच में जीत दर्ज करने के लिए विराट सेना ने बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. बता दें कि मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार 7.50 से शुरू होगा.


संबंधित खबरें

Can Joe Root Break Sachin Tendulkar’s Record: क्या जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतकों का रिकॉर्ड? आंकड़ों से समझिए पूरा समीकरण

Kargil Vijay Diwas 2025: 26 साल पहले आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल, कारगिल विजय दिवस पर जानें भारतीय वीरों की शौर्यगाथा

IND vs ENG 4th Test 2025 Day 4 Live Streaming: चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्तिथि नाजुक, इंग्लैंड बड़े बढ़त की ओर अग्रसर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का खेल

Fact Check: पाकिस्तान ने भारत के 7 फाइटर जेट तबाह किए? जानें CDS जनरल अनिल चौहान के वायरल वीडियो की सच्चाई

\