IND vs AUS, ICC U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका, यहां जानें वेन्यू, समय और पूरी जानकारी
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अबतक 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है. ये 6वां अवसर है, जब टीम इंडिया खिताबी जीत के लिए मैदान पर उतरने वाली है. इतना ही नहीं ये तीसरा मौका होगा, जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगी. मगर, इसका रिकॉर्ड पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में नजर आ रहा है.
मुंबई: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी सीट पक्की की है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 8 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया से होगा.
बता दें कि दोनों टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है और फाइनल तक का सफर तय कर लिया हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है. टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन हैं. ICC U19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के फाइनल पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा करेगी! ये आकंड़े दे रहे है गवाही
टीम इंडिया का रिकॉर्ड है शानदार
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अबतक 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है. ये 6वां अवसर है, जब टीम इंडिया खिताबी जीत के लिए मैदान पर उतरने वाली है. इतना ही नहीं ये तीसरा मौका होगा, जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगी. मगर, इसका रिकॉर्ड पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दोनों ही फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाई है.
वेन्यू, समय और तारीख
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें 11 फरवरी को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेनोनी के विलियमोर पार्क में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.
फाइनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
साल 2000 में भारतीय अंडर-19 टीम पहली बार मेगा-टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. उस समय मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2008 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया विजेता बनी तो 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी जीती. इसके बाद साल 2016 से टीम इंडिया लगातार फाइनल में पहुंच रही है. अभी तक टीम 5 बार फाइनल जीती है जबकि 3 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हैं.
अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारतीय टीम: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.