IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: रोहित शर्मा ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा

आज 'द ओवल' में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का चौदहवां मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

रोहित शर्मा (Photo: Getty Images)

आज 'द ओवल' में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का चौदहवां मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी की शुरुआत की. आज के मैच में हिटमैन ने एक बड़ा ही खास मुकाम हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2000 रन बनाने वह चौथे बल्लेबाज बने. इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर भी ये कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं. साथ ही इस सूची में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और डेस्मंड हेंस के नाम भी शुमार है.

रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर,विवियन रिचर्ड्स और डेस्मंड हेंस के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाए हैं. जहां रोहित को ये मुकाम हासिल करने में 37 पारियां लगी, वहीं सचिन ने 51 इनिंग्स में ये रन बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने में विवियन रिचर्ड्स ने 45 और डेस्मंड हेंस ने 59 पारियां खेली थी.

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी, जानें किस तरह भारत जीत सकता है ये मुकाबला

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप का आगाज ही शानदार अंदाज में किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. 144 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए थे और भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

Share Now

\