IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला 09 जून को लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम आज बारिश के वजह से अभ्यास नहीं कर पाई.
बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 15 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया था. टीम के लिए पहले ही मैच में उपकप्तान रोहित शर्मा ने 122 रनों की नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली थी. रोहित शर्मा को इस उम्दा पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था.
रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के लिए पहले मैच में शिखर धवन ने 08, कप्तान विराट कोहली ने 18, लोकेश राहुल ने 26, महेंद्र सिंह धोनी ने 34 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
गेंदबाजी की बात करें तो पहले मैच में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने दस ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे. युजवेंद्र चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी थी.