IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: विराट सेना कंगारुओं के खिलाफ इन 11 रणबांकुरों के साथ उतर सकती है मैदान में धूल चटाने

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दिया था, लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां उसे काम करने की जरूरत है.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (Photo Credit: Twitter)

IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दिया था, लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां उसे काम करने की जरूरत है.

वहीं, बात करें विपक्षीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बारे में तो कंगारू टीम ने भी अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. इस जीत के लिए हालांकि उसे संघर्ष करना पड़ा था लेकिन उस संघर्ष ने बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया क्यों कुछ ही महीनों में खिताब की दावेदार टीम के रूप में नजर आने लगी है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मैच से पहले बारिश ने डाला खलल, टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द

बहरहाल बात करें भारतीय टीम की तो टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में बेहतरीन सलामी जोड़ी है. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए यह साबित भी किया. वहीं बात करें शिखर धवन की तो गब्बर का बल्ला पिछले मैच में जरुर खामोश था लेकिन इस धाकड़ बल्लेबाज के प्रतिभा के बारे में हर कोई जानता है.

तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली टीम को मजबूती प्रदान करते हैं, वहीं- चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमशः केएल राहुल, एमएस धोनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और केदार जाधव टीम का अगुवाई करेंगे. तेज गेंदबाजी का जिम्मा एक बार फिर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधो पर होगा वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के कंधो पर होगी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई चढ़ाई के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और तेज गेंदबाजों के बीच हुई तीखी बहस

संभावित 11सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

Share Now

संबंधित खबरें

\