Ind VS Aus: कोहली के इस खिलाड़ी के पास है सुपरस्टार बनने का मौका
ये मैच हनुमा विहारी के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बड़ा मौका हैं. 25 साल के इस दए हाथ के बल्लेबाज ने अगर इस पारी में अच्छी बैटिंग की और टीम इंडिया मैच जीती तो उनकी जगह अगले कुछ टेस्ट सीरीज के लिए पक्की हो जाएगी.
आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहद ख़राब शुरुआत की. लंच तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गवां दिए थे. हालांकि, लंच के बाद कप्तान कोहली और मुरली विजय ने पारी को संवारा मगर लक्ष अब भी काफी दूर हैं. वैसे इस मैच में अगर बारिश नहीं हुई तो नतीजा जरुर निकलेगा. अगर भारत को मैच जीतना है तो इस जोड़ी और आने वाले सभी बल्लेबाजों को अच्छा खेलना होगा.
ये मैच हनुमा विहारी के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बड़ा मौका हैं. 25 साल के इस दए हाथ के बल्लेबाज ने अगर इस पारी में अच्छी बैटिंग की और टीम इंडिया मैच जीती तो उनकी जगह अगले कुछ टेस्ट सीरीज के लिए पक्की हो जाएगी. विहारी ने इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ एक अर्ध-शतक जड़ा था.
यह भी पढ़े: रिटायर हो चुके इस सलामी बल्लेबाज को वापस बुलाओ कोहली
वैसे इस मैच में टीम इंडिया की डगर आसान नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहाड़ जैसा लक्ष दिया हैं और चौथे पांचवे दिन की पिच पर बल्लेबाजी करना आसन नहीं होगा. गेंद टर्न और बाउंस दोनों हो रहा हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.