Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया A (India Vs Australia A) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले खेले जा रहे अभ्यास मैच (Practice Match) में देश के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 54 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने दो छक्के और छ चौके लगाए.
बता दें कि बुमराह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है. इससे पहले उनका क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 42 रन था. बात करें दुसरे अभ्यास मैच के बारे में तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 194 रन बनाए हैं. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए पृथ्वी शॉ ने 29 गेंद में आठ चौके की मदद से 40 और मयंक अग्रवाल ने पांच गेंद में दो रन की पारी खेली.
Maiden first-class fifty for @Jaspritbumrah93 and this is also his first 50 in any format! He gets to his half-century in 54 balls in a pink-ball game against Australia A! #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/U0Z6su8umO
— BCCI (@BCCI) December 11, 2020
इन बल्लेबाजों के अलावा शुभमन गिल ने 58 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 43, हनुमा विहारी ने 39 गेंद में दो चौके की मदद से 15, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से चार, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 11 गेंद में पांच, रिद्धिमान साहा ने 22 गेंद में शून्य, नवदीप सैनी ने 27 गेंद में एक चौका की मदद से चार, मोहम्मद शमी ने दो गेंद में शून्य और मोहम्मद सिराज ने 34 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 22 रन की पारी खेली.
मेजबान टीम के लिए सीन एबॉट एवं जैक विल्डरमुथ ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की. इन खिलाड़ियों के अलावा हैरी कॉनवे, विल सदरलैंड, कैमरून ग्रीन और मिशेल स्वेपसन ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.