IND vs AUS 4th Test 2021: वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले बनें दूसरे भारतीय खिलाड़ी
वाशिंगटन सुंदर (Photo Credits: Twitter/ICC)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में तीन या उससे अधिक विकेट लेने के अलावा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. सुंदर ने ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को आउट किया और फिर शानदार अर्धशतक लगाकर भारत को मुश्किल से निकाला. इससे पहले, भारत के लिए टेस्ट मैच में वाकया 1947-48 सीरीज में हुआ था. आजाद भारत की टीम पहली बार जब आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब दत्तू फडकर ने ऑलराउंडर के तौर पर सिडनी टेस्ट के साथ डेब्यू किया था.

फडकर ने 51 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए थे. इसके बाद फडकर ने 10 ओवर में दो मेडन सहित 14 रन देकर आस्ट्रेलिया के तीन विकेट भी लिए थे.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: कैमरन ग्रीन ने ऋषभ पंत का पकड़ा करिश्माई कैच, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

अब सुंदर ने 72 साल के बाद वही रिकार्ड दोहराया है. सुंदर ने ब्रिस्बेन में अर्धशतक लगाने के अलावा 89 रन देकर तीन विकेट भी लिए. इसमें स्टीवन स्मिथ का भी विकेट शामिल है.