IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) पर अपना कब्जा जमाएगी. बात करें ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड के बारे में तो यहां मेजबान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर अबतक छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें पांच हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की राह आसान नहीं होनी वाली है, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह भी नहीं कहा जा सकता है कि टीम इंडिया ब्रिस्बेन में जीत हासिल नहीं कर सकती है. ऐसे में बात करें उन तीन कारणों के बारे में जिनकी वजह से भारतीय टीम ब्रिस्बेन में जीत हासिल कर सकती है तो वो इस प्रकार हैं-
सिडनी टेस्ट ड्रा होने के बाद टीम इंडिया का बढ़ा कॉन्फिडेंस:
दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मेजबान टीम पहली पारी में जहां 338 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं दूसरी पारी उन्होंने 312 रनों पर डिक्लेयर कर दी. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में उम्दा बल्लेबाजी की.
सिडनी टेस्ट जीतने के लिए 407 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम के लिए रोहित शर्मा ने 52 और शुभमन गिल ने 31 रन की उम्दा पारी खेली. इसके पश्चात् मैदान में ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के बीच हुई शतकीय साझेदारी को देख लग रहा था कि टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीत जाएगी, लेकिन पंत और पुजारा के आउट होने के बाद टीम ने सयंम से बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रा कराया. सिडनी टेस्ट ड्रा रहना टीम इंडिया के लिए जीत से कम नहीं है.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन:
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने सिडनी टेस्ट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. मेजबान टीम ने टीम इंडिया को दूसरी पारी में आउट करने के लिए लगभग डेढ़ दिन तक लगातार गेंदबाजी की, लेकिन वो भारत के सिर्फ पांच बल्लेबाजों को ही आउट कर पाए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का कॉन्फिडेंस डगमगाया हुआ है जिसका फायदा भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट में उठा सकती है.
भारतीय बल्लेबाजों का प्रचंड फार्म:
टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाज फार्म में चल रहे हैं. सिडनी टेस्ट से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी के दौरान लय में नजर आए. उन्होंने पहली पारी में 26 और और दूसरी पारी में 52 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इसके पश्चात् शुभमन गिल, कप्तान रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि मेजबान टीम के उपर घरेलु मैदान पर जीतने का प्रेशर है जिसका टीम इंडिया को काफी फायदा मिलने वाला है. फिलहाल दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. चौथे टेस्ट मुकाबले में जो टीम कामयाब रही उसे खिताब उठाने का सुनहरा मौका प्राप्त होगा.