IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन में घायल होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ के थ्रो पर हाथ में लगी जोरदार चोट, लोग कर रहे है ट्रोल
पृथ्वी शॉ के थ्रो पर रोहित शर्मा को लगी चोट (Photo Credits: Twitter/cricketcomau)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के चोटिल होने के बाद उनकी जगह मैदान में क्षेत्ररक्षण के लिए युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मैदान पर आए हैं. क्षेत्ररक्षण के दौरान शॉ की एक गलत थ्रो से भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

दरअसल मैच के दौरान पृथ्वी शॉ ने गेंद को बॉलिंग एंड की तरफ थ्रो किया, लेकिन गेंद बीच में खड़े रोहित शर्मा के हाथ से सीधे जा टकराई. हाथ में अचानक से गेंद टकराने के बाद बीच मैदान में ही शर्मा अपना हाथ सहलाने लगे. टीम इंडिया के लिए सुखद समाचार ये रहा कि शर्मा को इस घटना में गंभीर चोट नहीं आई है. ऑस्ट्रेलिया में जहां कई बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं, वहीं अगर शर्मा को भी गंभीर चोट लग जाती तो टीम इंडिया के लिए यह काफी बुरा होता.

वहीं इस घटना के बाद कई इंटरनेट यूजर्स पृथ्वी शॉ को अपना निशाना बना रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर्स ने लिखा, 'ना खेलूंगा, ना खेलने दूंगा.

एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'पृथ्वी शॉ को उस ओपनिंग स्पॉट की जरूरत है.

शॉ 11 सदस्यीय टीम में जगह खोजने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म हो चूका है. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान टिम पेन 62 गेंद में पांच चौके की मदद से 38 और कैमरन ग्रीन 70 गेंद में तीन चौके की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद हैं.