IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 74 गेंद में 55 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. स्मिथ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान सात चौके लगाए. बता दें कि स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की यह 31वीं हाफ सेंचुरी लगाई है.
स्टीव स्मिथ के अलावा टीम के लिए दूसरी में पारी में डेविड वॉर्नर ने 75 गेंद में छह चौके की मदद से 48, मार्कस हैरिस ने 82 गेंद में आठ चौके की मदद से 38, मार्नस लैबुशेन ने 22 गेंद में पांच चौके की मदद से 25, मैथ्यू वेड ने तीन गेंद में शून्य, कैमरन ग्रीन ने 90 गेंद में तीन चौके की मदद से 37, कप्तान टिम पेन ने 37 गेंद में तीन चौके की मदद से 27, मिचेल स्टार्क ने चार गेंद में एक, नाथन लियोन ने 10 गेंद में एक छक्का की मदद से 13, जोश हेजलवुड ने 11 गेंद में दो चौके की मदद से नौ और पैट कमिंस ने 51 गेंद में दो चौके एवं एक छक्का की मदद से 28 रन की नाबाद पारी खेली.
A standing ovation as Mohammed Siraj picks up his maiden 5-wicket haul.#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/e0IaVJ3uA8
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
भारत के लिए दूसरी पारी में हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. सिराज ने मेजबान टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद सिराज के अलावा टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने एक सफलता प्राप्त की.