IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हनुमा विहारी चौथे टेस्ट से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच आज ड्रा हो गया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा आज भारी दिख रहा था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं के अरमानों पर पानी फेर दिया. सिडनी मैच में टिकाऊ पारी खेलने वाले हनुमा विहारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि हनुमा विहारी चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके है.

हनुमा विहारी (Photo Credits-Twitter)

सिडनी, 11 जनवरी 2021. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th Test) आज ड्रॉ हो गया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा आज भारी दिख रहा था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं के अरमानों पर पानी फेर दिया. सिडनी मैच में टिकाऊ पारी खेलने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि हनुमा विहारी चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके है.

हनुमा विहारी को लेकर खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम और चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल होने के कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं. तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद हनुमा 43 ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे. जिससे मैच ड्रा हो गया. यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 3rd Test: भारतीय शेरों की लगन का लोहा पोंटिंग ने भी माना, इन दीगाजों ने भी टीम को सराहा

ज्ञात हो कि सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 407 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77), हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया.

गौर हो कि तीसरे टेस्ट मैच में  ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे. साथ ही कंगारुओं ने टीम इंडिया को पहली पारी में 244 रनों पर ढेर कर दिया था. वह दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. इसके बाद  दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर उन्होंने भारत को 407 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\