IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर प्रसंशा हो रही है. भारतीय टीम की इस जीत में पूरे खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. टीम के लिए गेंदबाजी में जहां मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने उम्दा गेंदबाजी की. वहीं बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अपने आकर्षक शॉट से समां बांध दिए.
ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगा लेकर पूरे क्रिकेट ग्राउंड का चक्कर लगाया. इस दौरान विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तिरंगा के साथ सबसे आगे नजर आए. बता दें कि पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में 138 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके एवं एक छक्का की मदद से 89 रन की नाबाद साहसिक पारी खेली.
🇮🇳#TeamIndia pic.twitter.com/EKtHOhxA1A
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
पंत के अलावा टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 91 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन इस दौरान वह अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए. गिल को उनके 91 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया. गिल का शानदार कैच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्लीप में पकड़ा.
बता दें कि ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले टीम को यहां पांच मैचों में शिकस्त मिली थी, जबकि एक मुकाबला मेजबान टीम के साथ ड्रा रहा था.