IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेला जाएगा. चौथे मुकाबले से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. जी हां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोस्की (Will Pucovski) सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के दौरान चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पुकोस्की की जगह टीम में आखिरी टेस्ट मैच के लिए मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को शामिल किया गया है.
बता दें कि विल पुकोस्की सिडनी टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हुए थे. पुकोस्की को फील्डिंग करते समय कंधे में गहरी चोट आई है. पुकोस्की सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान 86वें ओवर में नाथन लियोन (Nathan Lyon) के गेंद पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की मिड विकेट की दिशा में खेली गई शॉट को रोकने के प्रयास में घायल हुए थे. इस घटना में उनका दाहिना कंधा चोटिल हुआ है.
Will Pucovski has been ruled out of the fourth and final Test between #AUSvIND at the Gabba. Marcus Harris has been named to replace Pucovski in Australia's XI: International Cricket Council
— ANI (@ANI) January 14, 2021
गौरतलब हो कि विल पुकोस्की ने सिडनी टेस्ट से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया है. पुकोस्की अपने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में ही शानदार अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 110 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने मेजबान टीम के लिए दूसरी पारी में 16 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 10 रन बनाए.