IND vs AUS 3rd Test: एक और इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, 11 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ समेत इन दिग्गजों की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट की चौथी पारी में 26 बार बल्लेबाजी करते हुए 47.09 की शानदार औसत से 989 रन बनाए हैं. विराट कोहली टेस्ट मैच की चौथी पारी में 11 रन बनाते ही 1 हजार रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले विराट कोहली पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 1 मार्च से शुरू होने वाले इंदौर (Indore) टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए स्पेशल हो सकता है. इस मुकाबले में विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. हाल में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 25 हजार रन पूरे करते हुए इतिहास रचा था. अब वह 11 रन बनाते ही एक और नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लेंगे.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट की चौथी पारी में 26 बार बल्लेबाजी करते हुए 47.09 की शानदार औसत से 989 रन बनाए हैं. विराट कोहली टेस्ट मैच की चौथी पारी में 11 रन बनाते ही 1 हजार रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले विराट कोहली पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. IND vs AUS 3rd Test: भारतीय सरजमीं पर रविंद्र जडेजा पूरे कर सकते हैं अपने 200 विकेट, यहां देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े

इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली

1 मार्च से खेले जाने वाली इंदौर टेस्ट की चौथी पारी में अगर विराट कोहली के बल्ले से 11 रन निकले तो वह महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि विराट कोहली से पहले ये दिग्गज टेस्ट की चौथी पारी में 1 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

टेस्ट की चौथी पारी में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

सचिन तेंदुलकर- 1625

राहुल द्रविड़ 1575

सुनील गावस्कर 1398

वीवीएस लक्ष्मण- 1095

विराट कोहली- 989

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब तक 106 टेस्ट खेल चुके हैं. 180 पारियों में विराट कोहली ने 8195 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का बैटिंग एवरेज 48.49 का है. टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से 27 शतक और 7 बार 200 रन निकले हैं. किंग कोहली के बल्ले से इस फॉर्मेट में 28 अर्धशतकीय पारी भी निकली हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं. दो मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट बाकी है. 1 मार्च से तीसरा मुकाबला इंदौर में होना है, जबकि 9 मार्च से अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Champions Trophy Tour: अब PoK में नहीं होगा चैंपियन ट्रॉफी टूर, आईसीसी के नए शेड्यूल में जाने भारत कब आएगी ट्रॉफी

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Full Highlights: स्पेंसर जॉनसन के घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीता मुकाबला; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

New Zealand vs England Test Series 2024 Full Schedule: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का इस दिन से होगा आगाज, यहां देखें टाइम टेबल के साथ सीरीज का पूरा शेड्यूल

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन ने की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\