मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) जारी है. पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धो दिया हैं. बुधवार से दोनों टीमों के बीच इंदौर (Indore) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) एक बड़ा कारनामा करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह टेस्ट सीरीज का कब्जा जमा लेगी.
बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अगर तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए भारत के लिए सभी फॉरमेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. IND vs AUS 3rd Test: कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, तीसरे टेस्ट की गलती पड़ गई भारी
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कोहराम मचाया है. जडेजा ने घर पर खेलते हुए टेस्ट में 41.97 की अच्छी औसत से 1,553 रन बनाए हैं. जब रविंद्र जडेजा अपने घरेलू टेस्ट में 200 विकेट लेने में सफल होंगे, तो वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. रविंद्र जडेजा भारतीय सरजमीं पर 1,500 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बन जाएंगे. जडेजा से पहले आर अश्विन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यह कारनामा किया हैं.
इंदौर टेस्ट में आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले जैसे दिग्गज का एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक कमाल कर देंगे. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अगर तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 112 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से अभी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का कारनामा पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 111 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.
इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. अब तक आर अश्विन भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अश्विन इस मामले में अभी तक अनिल कुंबले की बराबरी पर हैं.