IND vs AUS 3rd Test: घरेलू धरती पर रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इन दिग्गजों के साथ इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
रविंद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के मध्यनजर दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से शुरू होगा, जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी. नागपुर और दिल्ली टेस्ट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा के पास अगले टेस्ट में अहम उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा. वह घरेलू टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर सकते हैं. Women's T20 World Cup SAW vs AUSW Final Live Score: फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 157 रनों का लक्ष्य, बेथ मूनी ने खेली आतिशी पारी

इस एलीट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई शानदार जीत दिलाई है. बाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक घर में 38 टेस्ट मैचों में 19.81 की औसत से 189 विकेट झटके हैं. रविंद्र जडेजा अब अनिल कुंबले (350), आर अश्विन (326), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) के बाद घरेलू परिस्थितियों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं.

ऐसा करनामा करने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैंरविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कोहराम मचाया है. जडेजा ने घर पर खेलते हुए टेस्ट में 41.97 की अच्छी औसत से 1,553 रन बनाए हैं. जब रविंद्र जडेजा अपने घरेलू टेस्ट में 200 विकेट लेने में सफल होंगे, तो वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. रविंद्र जडेजा भारतीय सरजमीं पर 1,500 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बन जाएंगे. जडेजा से पहले आर अश्विन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यह कारनामा किया हैं.

10 बार पारी में ले चुके हैं कम से कम 5 विकेट

इसके अलावा रविंद्र जडेजा उन 5 भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने घर में 10 या अधिक टेस्ट पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस मामले में रविंद्र जडेजा (10) महज अश्विन (25), कुंबले (25), हरभजन (18) और कपिल (11) से पीछे हैं. भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में दो बार 10 विकेट भी लिए हैं. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल में समाप्त हुए दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट (3/68 और 7/42) लिए थे.

250 विकेट और 2,500 रन के क्लब में शामिल हुए थे जडेजा

बता दें कि रविंद्र जडेजा ने अपने 62वें टेस्ट में अपने 250 विकेट पूरे किए थे. वह 2,500 रन के साथ-साथ 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए थे. इस कारनामे को करने वाले जडेजा दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने थे हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम ने सबसे कम 55 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी. जडेजा ने कपिल देव (65) और इमरान खान (64) के मुकाबले कम टेस्ट मैचों में ये कारनामा कर दिखाया था.