Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग्स में दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं. टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) और मार्नस लाबुशैन ने शानदार अर्धशतक लगाया. पुकोवस्की ने जहां 110 गेंद में चार चौके की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन 149 गेंद में 67 रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड भी बनें जो इस प्रकार हैं-
- भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में हरियाणा के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके साथ ही वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने वाले 299वें खिलाड़ी बन गए हैं.
- नवदीप सैनी के अलावा मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 460वें खिलाड़ी हैं.
- ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहली पारी में महज पांच रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बनें. बता दें कि चार साल में यह पहली बार हुआ है जब वॉर्नर अपने घरेलू मैदान पर 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर के साथ युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने की. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पुकोवस्की, वॉर्नर के 12वें साझेदार हैं.
- नवदीप सैनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली सफलता ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की के रूप में प्राप्त किया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की हैं. वॉर्नर को पांच रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं विल पुकोवस्की को 62 रन के स्कोर पर नवदीप सैनी ने एलबीडबल्यू आउट किया.