Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में इस मास्टर प्लान के साथ टीम इंडिया में मिला है नवदीप सैनी को मौका, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह रहाणे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए हरियाणा के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. मैच से पूर्व ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि सिडनी टेस्ट में मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया जा सकता है.

नवदीप सैनी (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए हरियाणा के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम में शामिल किया गया है. मैच से पूर्व ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि सिडनी टेस्ट में मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया जा सकता है, लेकिन घरेलु क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन और सिडनी के हालात देखते हुए नवदीप सैनी को टीम में चुना गया.

बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वैसे तो बल्लेबाजों का खास जलवा रहा है, लेकिन मैच से पूर्व क्यूरेटर ने विकेट पर काफी घास होने की बात कही थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोची समझी खास रणनीति के तहत नवदीप सैनी को सिडनी में उतारा है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में Mohammed Siraj के आंखों से निकला देश प्रेम, राष्ट्रगान के वक्त रोक नहीं पाए खुशी के आंसू, देखें वीडियो

गौरतलब हो कि नवदीप सैनी मैच के दौरान लगातार 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं और इससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घास वाली विकेट पर काफी परेशानी हो सकती है.

इसके अलावा नवदीप सैनी का घरेलु क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने घरेलु क्रिकेट में अबतक 46 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 77 इनिंग्स में 28.3 की एवरेज से 125 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम चार बार पांच और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test 2021: रोहित शर्मा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बुना जाल

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 55 मैच खेलते हुए 55 इनिंग्स में 29.2 की एवरेज से 85 सफलता प्राप्त की है. लिस्ट A क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा उन्होंने 58 T20 मैच खेलते हुए 57 इनिंग्स में 49 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\