Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 176 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की यह सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी है. पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके लगाए.
Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 176 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की यह सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी है. पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके लगाए.
गौरतलब हो कि सिडनी विकेट के मिजाज को देखते हुए भले ही यह पुजारा का सबसे धीमा अर्धशतक रहा, लेकिन क्रीज पर उनका टिके रहना भारत के लिए बहुत जरुरी था. पुजारा इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का शिकार बनें. पुजारा का शानदार कैच विकेट के पीछे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने लपका.
चेतेश्वर पुजारा के अलावा टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम सिडनी टेस्ट के दौरान एक खास रिकॉर्ड जुड़ा. पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं.
ऋषभ पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स (Viv Richards) और वॉली हैमंड (Wally Hammond) के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए लगातार आठ पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे.