Watch Video: चेतेश्वर पुजारा को नॉट आउट दिए जानें से तिलमिलाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बीच मैदान में की गाली-गलौज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन को मैदानी अंपायर के साथ गाली गलौज करते हुए देखा गया है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की एक गेंद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नहीं समझ पाए.

टिम पेन (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को मैदानी अंपायर के साथ गाली गलौज करते हुए देखा गया है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) की एक गेंद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) नहीं समझ पाए. गेंद उनके बल्ले और पैड के पास से होती हुई शार्ट लेग के फील्डर के हाथों में समां गई.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस कैच पर जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायरों ने पुजारा को नॉट आउट करार दिया. अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जानें के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने डीआरएस के दौरान अल्ट्रा एज में हल्का सा स्पाइक नजर आया, लेकिन बैट से लगी है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. नतीजन अंपायरों द्वारा चेतेश्वर पुजारा को नॉट आउट करार दिया गया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैदान में नई चाल, इस तरह फंसा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों को, देखें वीडियो

अंपायर द्वारा पुजारा को नॉट आउट दिए जानें के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बीच मैदान में ही काफी खफा हो गए और उनके मुंह से गाली निकल गई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन का मानना था कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान उन्हें इतने ही हलके स्पाइक की वजह से आउट दे दिया गया था, लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज को क्यों नहीं जा रहा है.

बता दें कि भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में 50 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बनें. पुजारा ने अपनी इस उम्दा अर्धशतकीय पारी के दौरान 176 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.

Share Now

\