Ind vs Aus 3rd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India in Australia) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार यानि कल से सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-
रोहित शर्मा (Rohit Sharma):
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा कर सकते हैं. ऐसे में अगर शर्मा के बल्ले से सिडनी टेस्ट में एक और छक्का निकलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 मैच खेलते हुए 99 छक्के लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन का आता है. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अबतक 63 छक्के लगाए हैं.
नाथन लियोन (Nathan Lyon):
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन अगर सिडनी टेस्ट में छह विकेट और चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन जाएंगे. लियोन ने अपनी टीम के लिए अबतक 98 टेस्ट मैच खेलते हुए 187 इनिंग्स में 31.6 की एवरेज से 394 विकेट चटकाए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेलते हुए 273 इनिंग्स में 25.4 की एवरेज से 708 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है. उन्होंने टीम के लिए 124 टेस्ट मैच खेलते हुए 243 इनिंग्स में 21.6 की एवरेज से 563 विकेट चटकाए.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):
भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अगर तीसरे टेस्ट मैच में 97 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए छह हजार रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
पुजारा ने फिलहाल देश के लिए 79 टेस्ट मैच खेलते हुए 132 इनिंग्स में 47.6 की एवरेज से 5903 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 18 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 206 रन है.