Ind vs Aus 3rd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India in Australia) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया मेजबान टीम को सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में भी शिकस्त देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाब के साथ मैदान में उतर सकते हैं. आइए देखते हैं रहाणे किन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
सिडनी में टीम इंडिया की इस प्रकार हो सकती है बल्लेबाजी क्रम:
सिडनी टेस्ट में भारत के लिए आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मयंक अग्रवाल की जगह पारी की शुरुआत शुभमन गिल के साथ सीमित ओवरों के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा कर सकते हैं. इसके अलावा मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. टीम में विकेटकीपर की भूमिका में एक बार युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं. पंत ने मेलबर्न टेस्ट में टीम के लिए विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया था. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा का जगह फिक्स नजर आ रहा है. जडेजा ने मेलबर्न में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम को अहम मौकों पर सफलता दिलाई थी.
इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम एक बार फिर अपने पांच महत्वपूर्ण गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. इसमें रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम कन्फर्म नजर रहा रहा है. इसके अलावा कप्तान रहाणे तीसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी या शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दे सकते हैं. वहीं पांचवें गेंदबाज की जिम्मेदारी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा संभालेंगे.
सिडनी टेस्ट के लिए संभावित 11 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी: