मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से शुरू होगा. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर (Indore) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के मध्यनजर दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है. अगर टीम इंडिया इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीत लेती है तो वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट से सीरीज में बने रहने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि इसका परिणाम तय करेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में वह लगातार दूसरी बार खेलेगी या नहीं. इस सीरीज में टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का हैं शानदार रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ी
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में हैं. एशिया कप 2022 के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इस दौरान विराट कोहली ने टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक के इंतजार को खत्म कर दिया हैं. अब इंतजार टेस्ट क्रिकेट में शतक का है. किंग कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं. किंग कोहली ने 20 मैच में 48.05 की औसत से 1,682 रन बनाए हैं.
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी की और आते ही धमाल मचा दिया है. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मैच में 70 विकेट लिए है, जिसमें से 4 बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए है. इसके अलावा 2017 में रवींद्र जडेजा ने ने बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में सर्वाधिक 25 विकेट लिए थे. दो टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने 17 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
आर अश्विन
ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर सबसे बड़ा खतरा आर अश्विन से है. टेस्ट क्रिकेट में भारत में आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले 20 टेस्ट सीरीज की बात करें तो 7 में प्लेयर ऑफ द सीरीज आर अश्विन रह चूके हैं. इस सीरीज में आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की हैं.
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 से 5 मार्च तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.