Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस औपचारिक मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मेजबान टीम ने अबतक छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड 23 गेंद छह चौके की मदद से 34 और स्टीव स्मिथ 11 गेंद में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले एक मात्र खिलाड़ी कप्तान एरोन फिंच हैं. फिंच बिना खाता खोले वाशिंगटन सुंदर का शिकार बनें.
बता दें कि आज के मुकाबले में भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह देश के लिए T20 इंटरनेशल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ संयुक्त रूप से एक साथ हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2020: किंग कोहली ने किया वो कारनामा जो धोनी-गांगुली भी नहीं कर सके थे
युजवेंद्र चहल ने देश के लिए अबतक T20 फॉर्मेट में 44 मैच खेलते हुए 44 इनिंग्स में 59 विकेट चटकाए हैं. चहल के नाम T20 क्रिकेट में एक बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. T20 क्रिकेट में चहल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन खर्च कर छह विकेट है.
वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 50 T20 मैच खेलते हुए 49 इनिंग्स में 59 विकेट चटकाए हैं. बुमराह का T20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन खर्च कर तीन विकेट है.