IND vs AUS 3rd ODI: विराट कोहली के निशाने पर हैं एमएस धोनी का ये बड़ा कीर्तिमान, इस रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्‍वस्‍त
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ( Photo Credit: Facebook/ Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्‍नई (Chennai) के चेपक स्‍टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं. अभी तक जो दो मैच हुए हुए हैं, उसका पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को दस विकेट से हराकर बराबरी कर ली हैं. अब अगले मैच से ही तय होगा कि सीरीज किसके नाम रहेगी.

टीम इंडिया इस साल एक भी वनडे सीरीज हारी नहीं है, लेकिन इस बार चुनौती बड़ी नजर आ रहीं है, इसलिए ये आसान नहीं होने वाली हैं. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा कीर्तिमान होने वाला है, जो एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है. लेकिन विराट कोहली भी बहुत ज्‍यादा पीछे नहीं हैं. अब तक जो दो मुकाबले खेले गए हैं, उसमें विराट कोहली का बल्‍ला उस तरह से नहीं बोला है, जिसके वे जाने और पहचाने जाते हैं. इसलिए किंग कोहली के पास भी मौका होगा कि वे बड़ा स्‍कोर कर इस रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर सकें. WPL 2023 RCB vs MI: लीग के 19वें मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं आरसीबी और मुंबई इंडियंस, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

चेपक स्‍टेडियम में एमएस धोनी ने बनाए हैं वनडे में सबसे ज्‍यादा रन

टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला चेन्‍नई के चेपक स्‍टेडियम में खेला जाना है. यहां पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं. एमएस धोनी अभी तक चेन्‍नई के चेपक स्‍टेडियम में छह वनडे मैचों की छह पारियों में 401 रन हैं. हालांकि एमएस धोनी के टीम इंडिया के अलावा यहां पर एशिया की टीम से भी वनडे मुकाबला खेला है. वहीं विराट कोहली केवल टीम इंडिया की तरफ से ही खेले हैं. एमएस धोनी का इस मैदान पर सर्वाधिक स्‍कोर 139 रन नाबाद है. यहां पर उनके औसत की बात की जाए तो वो 100 से ज्‍यादा का है, वहीं एमएस धोनी ने यहां पर 101 से भी ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

इस मैदान पर धोनी के नाम दो शतक और एक अर्धशतक है. वहीं विराट कोहली ने इस मैदान पर अभी तक सात मैचों में 283 रन बना चुके हैं. उनका यहां पर सर्वाधिक स्‍कोर 138 रन है. उधर उनका औसत यहां पर 40 से कुछ ज्‍यादा का है और स्‍ट्राइक रेट 87 से ज्यादा का है. लेकिन अगर विराट कोहली कल के मुकाबले में 118 रन से ज्‍यादा की पारी खेल देते हैं तो इस मैदान पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे.