IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला जाएगा निर्णायक वनडे मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला कल यानी 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा. टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर भी हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी 22 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium), चेपॉक (Chepauk) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानों को लेकर हुआ है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी कर ली हैं. रोहित शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें हैं.

वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस पूरी सरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. दोनों टीमों फिलहाल इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में तीसरा और आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच रहने वाला है. वैसे, इस मैदान पर दोनों टीमों के पिछले आंकड़ों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत नजर आती है. IND vs AUS 3rd ODI: चेपॉक में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला, यहां कैसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड

उधर, स्टीव स्मिथ 5 साल बाद वनडे मुकाबलों में कप्तानी करते दिखाई देंगे. स्टीव स्मिथ साल 2014 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान रह चुके हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में तीन प्रॉपर तेज गेंदबाज हैं, कप्तान हार्दिक पांड्या भी जरूरत पड़ने पर मिडियम पेस कर सकते हैं.

कब और कहां देखें मुकाबला

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.

कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस, जोस इंगलिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

Australia vs England Test Stats At Adelaide: टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

\