Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई जहां विराट कोहली कर रहे हैं, वहीं मेजबान टीम की कमान एरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि सुबह 9:10 बजे से किया जाएगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज के मुकाबले में जहां तीन बदलाव किए हैं, वहीं भारतीय टीम ने भी चार बदलाव किए हैं. टीम इंडिया में आज युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और टी नटराजन (T. Natarajan) को मौका मिला है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus ODI 2020: सपाट पिच पर ये है विराट एंड कंपनी की सबसे बड़ी कमी, जल्द खोजना होगा जवाब
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.