Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से समाप्त किया है. ओवल में भारत द्वारा दिए गए 303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 289 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 82 गेंद में 75 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. फिंच ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और तीन छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच के अलावा मार्नस लाबुशैन ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से सात, स्टीव स्मिथ ने 15 गेंद में सात, मोइसेस हेनरिक्स ने 31 गेंद में तीन चौके की मदद से 22, कैमरुन ग्रीन ने 27 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 21, विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने 42 गेंद में चार चौके की मदद से 38, ग्लेन मैक्सवेल ने 38 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 59, एश्टन एगर ने 28 गेंद में दो चौके की मदद से 28, सीन एबॉट ने नौ गेंद में चार, एडम जाम्पा ने सात गेंद में चार और जोश हेजलवुड ने सात गेंद में नाबाद सात रन की पारी खेली.
भारत के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 51 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. ठाकुर ने ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेनरिक्स और सीन एबॉट को अपना शिकार बनाया. शार्दुल ठाकुर के अलावा टीम के लिए टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः दो-दो और कुलदीप यादव एवं रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया.