IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को आठ विकेट से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में एडिलेड टेस्ट में मेजबान टीम के खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है. मेजबान टीम ने एडिलेड टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हराया था.
भारत की मेलबॉर्न टेस्ट जीत में ये रहे पांच बड़े कारण:
- मेलबॉर्न टेस्ट मैच में टॉस हारकर भी भारतीय गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की. परिणाम यह रहा कि मेजबान टीम पहली पारी में महज 195 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 56 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. बुमराह के अलावा टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd Test 2O20-21: मैथ्यू वेड ने ऋषभ पंत का बनाया मजाक, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे आगबबूला
- मेलबॉर्न टेस्ट जीत में कप्तान अजिंक्य रहाणे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. रहाणे ने मैदान में बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी मैच पर पकड़ बनाए रखा. रहाणे ने मेलबॉर्न टेस्ट की पहली पारी में 223 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की शतकीय पारी खेली. रहाणे के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह 12वां शतक रहा. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में टीम के दो विकेट जल्द आउट होने जाने के बाद गिल के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
- मेलबॉर्न टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी अहम योगदान रहा. जडेजा ने मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ अपने शानदार क्षेत्ररक्षण से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जडेजा ने पहली पारी में टीम के लिए गेंदबाजी में एक सफलता प्राप्त की, वहीं बल्लेबाजी के दौरान 57 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में टीम के लिए अहम मौकों पर दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd Test: मोहम्मद सिराज ने बताया प्लान, किस तरह कंगारू बल्लेबाजों के लिए बिछाएं पत्ते
- भारत की इस शानदार जीत में टेस्ट डेब्यू कर रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने भी अपना अहम योगदान दिया. सिराज ने मेलबॉर्न टेस्ट में कुल पांच विकेट चटकाए, वहीं गिल ने इस मैच की पहली पारी में 45 और दूसरी पारी में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल टीम की सधी शुरुआत दिलाई.
- मेलबॉर्न टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी का भी असर दिखा. रहाणे मैदान में लगातार गेंदबाजों से बातचीत और उन्हें सुझाव देते हुए नजर आए. रहाणे की कप्तानी का असर है की टीम ने मेजबान टीम को मेलबॉर्न में आठ विकेट से शिकस्त दी है.