IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान टीम को आठ विकेट से मात देते हुए दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है. मेलबॉर्न टेस्ट में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहेली पारी में 195 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक के बदौलत पहली पारी में 326 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. मेजबान टीम द्वारा मेलबॉर्न टेस्ट जीतने के लिए मिले 70 रनों के छोटे लक्ष्य को भारतीय टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए दूसरी पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 40 गेंद में नाबाद तीन चौके की मदद से 27 और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंद में सात चौके की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली. मेलबॉर्न में टीम इंडिया की मिली इस शानदार जीत पर कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर बधाई दी है, जो इस प्रकार हैं-
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):
Lot of positives from this win. Rahane led the side brilliantly, bowlers were relentless but the biggest positive is the performance of two debutants. Both of them were confident and not overawed by the big occasion. Strength of Indian cricket is their strong bench strength.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 29, 2020
वसीम जाफर (Wasim Jaffer):
अद्भुत भारत, अतुल्य भारत, 'अजिंक्य' भारत! 🇮🇳 #INDvAUS #AUSvIND pic.twitter.com/KIgNjfe945
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 29, 2020
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle):
Big day for Indian cricket.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 29, 2020
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. रहाणे ने मेलबॉर्न टेस्ट की पहली पारी में 223 गेंद में 12 चौके की मदद से 112 और दूसरी पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 27 रन की नाबाद पारी खेली.