IND vs AUS 2nd Test 2020-21: अजिंक्य रहाणे का शानदार शतक, टीम इंडिया ने दूसरे दिन बनाया 277/5
अजिंक्य रहाणे (Photo Credits: BCCI)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच के दुसरे दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 200 गेंद में 12 चौके की मदद से 104 और ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 104 गेंद में एक चौका की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद हैं.

बता दें कि मेलबॉर्न टेस्ट के दुसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने 36/1 पर की. टीम के लिए कल के नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे. टीम इंडिया को दुसरे दिन का पहला झटका 61 रन के कुल स्कोर पर लगा. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 65 गेंद में आठ चौके की मदद से 45 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का शिकार बनें.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न टेस्ट का पहला दिन समाप्त, भारत ने पहली पारी में बनाए 36/1

इस पश्चात् भारतीय टीम को दुसरे दिन का तीसरा चौथा और पांचवां झटका क्रमशः 64, 116 और 173 रन के कुल योग पर लगा. भारत के लिए तीसरे विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा 70 गेंद में एक चौका की मदद से 17 रन बनाकर कमिंस का दूसरा शिकार बनें. वहीं चौथे विकेट के रूप में हनुमा विहारी 66 गेंद में दो चौके की मदद से 21 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर स्मिथ के हाथों लपके गए.

टीम इंडिया को पांचवां झटका विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत के रूप में लगा. पंत 40 गेंद में तीन चौके की मदद से 29 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का दूसरा शिकार बनें. पंत का कैच विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन ने लपका. बता दें कि भारतीय टीम दूसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद मेजबान टीम के उपर 82 रनों की बढ़त बनाई है.